चंबा(हप्र)। दवा निरीक्षक ने शहर की कई दवा दुुकानों पर दबिश दी। इस दौरान उन्होंने प्रतिबंधित दवाओं के क्रय-विक्रय को लेकर भी जांच की। हालांकि, जांच के दौरान किसी प्रकार की खामी नहीं नजर आई। उन्होंने केमिस्टों को निर्देश दिए कि डॉक्टर की पर्ची के बिना वे किसी को भी नशीली दवाएं न बेचें। नशीली दवाई बेचने पर उनके खिलाफ कड़ी कार्रवाई हो सकती है। दवा निरीक्षक राकेश कुमार ने दो दवाइयों के सैंपल भी भरे। भरे सैंपलों में एंटीबायोटिक और दर्द निवारक दवाइयां शामिल हैं। इन दवाइयों के सैंपल को विभाग जांच के लिए कंडाघाट स्थित प्रयोगशाला भेजेगा। यहां इन दवाइयों की गुणवत्ता जांची जाएगी। प्रयोगशाला में अगर दवाइयों की गुणवत्ता में किसी प्रकार की खामी पाई जाती है तो संबंधित केमिस्ट और कंपनी को विभाग की ओर से नोटिस भेजे जाएंगे। साथ ही दवाइयों की सप्लाई और बिक्री पर भी रोक लगाई जा सकती है।