डुंगरपुर (राजस्थान)। डिस्ट्रिक्ट स्पेशल टीम (डीएसटी) ने नरणिया गांव में फर्जी डॉक्टर के क्लीनिक पर दबिश देकर अवैध रूप से रखी दवाइयां बरामद की हैं। पुलिस ने आरोपी झोलाछाप को भी गिरफ्तार कर लिया है। जानकारी अनुसार डीएसटी को सूचना मिली थी कि नरणिया गांव में एक व्यक्ति अवैध रूप से क्लीनिक खोलकर लोगों का इलाज कर दवाइयां दे रहा है। इस पर हेड कांस्टेबल पुष्पराज सिंह, धर्मवीर सिंह, कांस्टेबल नवीन, मुकेश, सोहन, महावीर, पंकज की टीम ने दबिश देकर उसे दवाइयों के साथ गिरफ्तार कर लिया। इसके पास इंजेक्शन व ड्रीप चढ़ाने के लिए बोतल रखी हुई है। डीएसटी की कार्रवाई के बाद चिकित्सा विभाग को मामले से अवगत कराया। इस पर क्षेत्र के अस्पताल से डॉक्टर लीना मौके पर पहुंची और दवाइयों की जानकारी ली। डॉ लीना डिंडोर की रिपोर्ट पर पुलिस ने मामला दर्ज कर लिया है। पुलिस ने मोदर खेरवाड़ा निवासी लक्ष्मणलाल पुत्र सवाजी गमेती को गिरफ्तार कर लिया है। झोलाछाप दो कमरों में अपना क्लीनिक चला रहा था। यहां पर मरीजों को इलाज के लिए भर्ती भी करता था। मौके से चार बेड, इंजेक्शन और ड्रिप चढ़ाने के लिए बोतल भी मिली है।