मधेपुरा (बिहार)। पुलिस ने बिहार प्रखंड मुख्यालय स्थित एक किराना दुकान में छापा मारकर नशीली दवा के साथ दुकानदार को गिरफ्तार किया है। जानकारी अनुसार राज्य औषधि नियंत्रक पटना की सूचना पर थानाध्यक्ष दीपक चंद्र दास ने स्थानीय बबलू सिंह की किराना दुकान में छापा मारी की। जांच के दौरान दुकान में नशे के तौर पर उपयोग की जाने वाली दवा कोडी स्टार (क्लोरोफेनिकल एंड कोडीन फोस्फेट) की चार फाइल बरामद हुई। मौके पर किराना दुकानदार बबलू सिंह को गिरफ्तार कर लिया गया। थानाध्यक्ष ने दवा बरामदगी की जानकारी औषधि नियंत्रक सुनीता प्रसाद को दी। सूचना पर औषधि नियंत्रक थाना पहुंची और थानाध्यक्ष द्वारा जब्त खांसी की दवा को बीमारी के अतिरिक्त नशे के लिए दुरूपयोग में लाने के मामले में प्राथमिकी दर्ज कराने की बात कही। उन्होंने कहा कि जब्त दवा को जांच के लिए लेबोरेट्री ले जाया जाएगा। इस संबंध में थानाध्यक्ष ने बताया कि औषधि नियंत्रक पटना के कार्यालय से प्राप्त सूचना के आधार पर किराना दुकान में छापा मारकर दवा बरामद व दुकानदार को गिरफ्तार किया गया है।