रायपुर (छग)। पुलिस ने तेलघानी नाका क्षेत्र में नाकाबंदी कर कफ सिरप की तस्करी में मेडिकल एजेंसी मालिक सहित 5 लोगों को गिरफ्तार किया है। आरोपियों के कब्जे से 1800 शीशी कफ सिरप भी जब्त किया गया है। बरामद सिरप की कीमत 2 लाख 50 हजार रुपए है। यह कफ सिरप रायपुर से जांजगीर ले जाया जा रहा था। एएसपी प्रफुल्ल ठाकुर ने बताया कि चेकिंग के दौरान प्रतिबंधित कफ सिरप को अर्टिगा कार से भारी मात्रा में जब्त किया गया। इस मामले में 5 लोगों को गिरफ्तारी किया गया है। इनमें दो एम.आर, दो मेडिकल स्टोर अशोका सेल्स डूंमरतराई और प्रेम प्रकाश मेडिकल एजेंसी के संचालक के साथ ही एक ड्राइवर को भी गिरफ्तार किया गया है। आरोपियों के कब्जे से लगभग ढाई लाख रुपए कीमत की 1800 शीशी कफ सिरफ जब्त की गई है। आरोपियों के नाम नितेश विरानी, मनोज नामदेव, अनिल कामनानी, धीरज माधवानी, अमित गुरूबक्षाणी बताए गए हैं।