इंदौर। औषधि विभाग ने सांवेर रोड इंडस्ट्रियल एरिया में ऑप्टिमा हेल्थकेयर कंपनी से एक्सपायर्ड दवाएं मिलने के मामले में दवा कंपनी मालिक के खिलाफ केस दर्ज किया है। गौरतलब है कि विभाग ने ऑप्टिमा हेल्थकेयर कंपनी पर 2017 में कार्रवाई की थी। शिकायत मिली थी कि कंपनी में नकली और अमानक दवाएं बनाई जा रही हैं। यहां अफसरों ने देखा कि एक्सपायर्ड दवाओं के रैपर निकालने के बाद नए रैपर लगाकर उन्हें बाजार में बेचने के लिए तैयार किया जा रहा था। इनमें अल्पा लेबोरेट्री, क्येस्ट लेबोरेट्री के अलावा चार से ज्यादा कंपनियों की दवाएं शामिल थीं।