मुरादाबाद। ड्रग विभाग ने छापामारी कर अमरोहा से करीब चार लाख रुपये की नशीली दवाएं लेकर फरार हुए रामपुर के एक युवक को गिरफ्तार कर लिया। आरोपी के कब्जे से नशीले सीरप की 400 बोतल बरामद हुई है। पुलिस ने आरोपी युवक के खिलाफ एनडीपीएस एक्ट के तहत मामला दर्ज कर उसे गिरफ्तार कर लिया। मूंढापांडे थाना प्रभारी नवाब सिंह के अनुसार मुरादाबाद ड्रग विभाग ने बताया कि बाइक सवार एक युवक नशीली दवाएं लेकर नेशनल हाइवे से रामपुर की ओर जा रहा है। सूचना पर पुलिस ने हाइवे स्थित मनकरा मोड़ पर पुलिस ने बाइक सवार युवक की घेराबंदी की। पूछताछ में युवक की पहचान शाहजी निवासी रामपुर के रूप में हुई। बाइक पर रखी पेटी में नशीली दवा की 400 बोतल बरामद हुई। मौके पर ड्रग इंस्पेक्टर मुकेश चंद जैन व नरेश कुमार की टीम भी पहुंच गई। ड्रग इंस्पेक्टर मुरादाबाद नरेश दीपक मोहन ने बताया कि अमरोहा में छापेमारी के दौरान रामपुर का युवक नशीली दवाएं लेकर फरार हो गया था। बरामद दवाओं की बाजारी कीमत चार लाख रुपये से ज्यादा है।