जयपुर। देश में कोरोनावायरस का संक्रमण तेजी से पैर फैला रहा है। अब तक संक्रमितों की संख्या कुल 148 हो गई है। महाराष्ट्र में दो और पॉजिटिव मिले हैं। इसके बाद राज्य में संक्रमितों की संख्या 42 हो गई। राजस्थान में कोरोना वायरस के डर के बीच जयपुर, जोधपुर और कोटा में नवगठित 2-2 निगमों में 5 अप्रैल को होने वाले चुनाव छह सप्ताह के लिए टाल दिए गए हैं। अब ये जून में कराए जाएंगे। हाईकोर्ट ने राज्य सरकार को 17 अप्रैल से छह हफ्ते की अवधि में चुनाव कराने के लिए कहा था।
मौजूदा हालात को देखते हुए इंडियन काउंसिल ऑफ मेडिकल रिसर्च (आईसीएमआर) अगले एक हफ्ते में दो त्वरित प्रयोगशाला और 49 नए जांच केंद्र शुरू करेगा। त्वरित प्रयोगशाला दिल्ली-एनसीआर और भुवनेश्वर में शुरू की जाएंगी। वहीं, 49 जांच केंद्र मेडिकल कॉलेज, काउंसिल ऑफ साइंटिफिक एंड इंडस्ट्रियल रिसर्च (सीएसआईआर), डिपार्टमेंट ऑफ बायोटेक्नोलॉजी (डीबीटी) और डिफेंस रिसर्च एंड डेवलपमेंट ऑर्गनाइजेशन (डीआरडीओ) समेत अन्य स्थानों पर शुरू किए जाएंगे। कोरोनावायरस को लेकर सरकार के आदेश को नजरअंदाज करने की वजह से हैदराबाद में कोचिंग सेंटर, स्कूल, जिम और बार समेत 66 भवनों को सील कर दिया गया है। सरकार ने इन केंद्रों को 31 मार्च तक बंद रखने का आदेश दिया था। शहर में इस संबंधित इमारतें बंद हैं या नहीं, इस पर नजर रखने के लिए 18 टीमें बनाई गई हैं।
उधर, लखनऊ में एक जूनियर डॉक्टर में भी संक्रमण की पुष्टि हुई है। वे कोरोनावायरस के मरीजों का ही इलाज कर रहे थे। किंग जॉर्ज मेडिकल यूनिवर्सिटी (केजीएमयू) के इंचार्ज डॉ सुधीर सिंह ने कहा कि संक्रमित डॉक्टर की हालत स्थिर है और कोई चिंता की बात नहीं है।
विश्व स्वास्थ्य संगठन (डब्ल्यूएचओ) के अनुसार कोरानावायरस के संक्रमण के कारण दुनियाभर में मौत का आंकड़ा 7426 हो गया। एक दिन में ही यह वायरस आठ और देशों में फैल गया। इनमें अफ्रीका और उत्तर व दक्षिण अमेरिका के 3-3 देश, जबकि भूमध्य सागरीय और प्रशांत क्षेत्र के एक-एक देश शामिल हैं।