नई दिल्ली। कोरोना ने दुनिया के साथ ही भारत में भी अपने पैर फैला लिए हैं। सरकारी आंकड़ों में अब तक 294 मामले सामने आए हैं। इसमें से 39 विदेशी हैं। इनमें 4 लोगों की मौत भी हो चुकी है। सरकार की तरफ से लोगों को इसके प्रति जागरूक किया जा रहा है, फैलने से रोकने के लिए कई कदम भी उठाए गए हैं। विदेशों में फंसे भारतीयों को भी सरकार वापस ला रही है।
कोरोना से संबंधित कोई भी जानकारी लेने-देने के लिए हेल्पलाइन नंबर +91-11-23978046 जारी किया गया है। वहीं, हर राज्य ने अपना हेल्पलाइन नंबर जारी किया हुआ है।