अलवर (राजस्थान)। शाहजहांपुर क्षेत्र के भूंनगड़ा गांव में कोरोना वायरस सहित अन्य बीमारियों को झाड़-फूंक से ठीक करने का दावा करने वाले एक बाबा को पुलिस ने गिरफ्तार किया है। आरोपी का नाम अमर सिंह (७४) है। पुलिस ने बताया कि सूचना मिली थी कि अमर सिंह कोरोना सहित अन्य बीमारियों का झाड़ा लगा कर ठीक करने का दावा कर रहा है। उसके पास राजस्थान, उत्तर प्रदेश, हरियाणा से खांसी, जुकाम से पीडि़त मरीज पहुंच रहे थे, जिनमें कोरोना वायरस संक्रमण होने की संभावना है।
पुलिस जब अमर सिंह के घर के बाहर पहुंची तो वहां दूसरे प्रदेशों से आए बैठे सात-आठ लोग बैठे मिले। पुलिस ने उन्हें समझाकर भेज दिया। इसके बाद पुलिस ने धारा १४४ का उल्लंघन करने और लोगों का जीवन संकट में डालने की धाराओं में मामला दर्ज करके अमर सिंह को गिरफ्तार कर लिया। बकौल पुलिस अमर सिंह ने दावा किया कि वह कई बीमारियों का झाड़ा देता है। लोग मेरे पास खुद आते हैं। पुलिस ने बताया कि प्रदेश में लॉकडाउन के चलते धारा 144 लागू है। इसके चलते अमर सिंह के घर के बाहर भीड़ देख एक दिन पहले भी पाबंद किया गया था। इसके बावजूद वो नहीं माना था।