हिसार (हरियाणा)। जिले के मंडी आदमपुर क्षेत्र में स्वास्थ्य विभाग की टीम ने एक निजी अस्पताल संचालक को एक महिला का गर्भपात करते हुए रंगे हाथों पकड़ लिया। टीम ने अस्पताल से सर्जिकल उपकरण और एमपीटी किट भी बरामद की है। विभाग की शिकायत पर पुलिस ने महिला, उसके पति व अस्पताल स्टाफ के खिलाफ केस दर्ज कर आरोपियों को अदालत में पेश किया गया, जहां से उन्हें जेल भेज दिया गया है। हिसार की सिविल सर्जन को सूचना मिली कि आदमपुर के एसबी मेमोरियल अस्पताल मे गर्भपाल किया जा रहा है। सूचना मिलने पर हिसार से सिविल सर्जन डॉ. रत्ना भारती की टीम ने रात के समय एसबी मेमोरियल अस्पताल पर छापा मारा और मौके पर कर गर्भपात कर रहे चिकित्सक व उसके स्टाफ को गिरफ्तार कर लिया। डॉ. रत्ना भारती ने बताया कि रेड के दौरान उन्होंने अस्पताल संचालिका डॉ. चेतना से मेडिकल प्रैक्टिस से संबंधित डिप्लोमा या डिग्री दिखाने को कहा, लेकिन वह नहीं दिखा पाई। छापेमारी के दौरान अस्पताल की दूसरी मंजिल पर गांव समैण से आई एक महिला का इलाज चल रहा था। उस महिला को ड्रिप लगी थी। उसके बेड से इस्तेमाल की गई एमटीपी किट भी बरामद हुई। परिसर से सर्जिकल उपकरण के साथ शौचालय के अंदर से 11 एमटीपी किट भी जब्त हुई हैं।