पानीपत। दिल्ली के निजामुद्दीन में मरकज (मुस्लिम धार्मिक आयोजन) में जुटे लोगों में कोरोना संक्रमण मिलने से हरियाणा में छाामारी शुरू कर दी गई है। बताया गया है कि हरियाणा से भी कई लोग इस मरकज में शामिल हुए थे। इनकी तलाशी के लिए प्रदेशभर में छापेमारी की जा रही है। गुरुग्राम में मरकज से लौटे लोगों के संपर्क में आने वाले 37 क्वारेंटाइन किया गया है। इस दौरान, अम्बाला और पलवल में विदेशी नागरिक भी मिले हैं, जिन्हें आइसोलेट किया गया है। हरियाणा में अब तक कोरोना के 29 केस पॉजिटिव मिले हैं। सबसे ज्यादा 10 गुरुग्राम से हैं, इसके बाद पानीपत में चार, फरीदाबाद में छह, सिरसा में तीन, पंचकूला से दो, अम्बाला, पलवल, सोनीपत और हिसार में 1-1 संक्रमित मिला है।अम्बाला की कई मस्जिदों में भी तब्लीगी जमात के दल डेरा डाले हुए हैं। इनमें नेपाल, श्रीलंका और बांग्लादेश के निवासी भी हैं। स्वास्थ्य विभाग की टीम ने जिला प्रशासन के साथ मिलकर कई मस्जिदों में जाकर जांच की। अम्बाला नागरिक अस्पताल के डॉक्टर जोगिंदर सिंह बताया कि उन्हें सूचना मिली थी कि मस्जिद में 10 लोग आए हुए हैं । यह लोग 11 मार्च को यहां आए थे और जब यहां चेक किया गया तो 24 लोग पाए गए हैं। सभी को क्वारेंटाइन कर दिया गया है। इनमें से नेपाल के दो और श्रीलंका के एक नागरिक में खांसी-जुकाम के लक्षण पाए जाने पर सिविल अस्पताल में आइसोलेट करके सैंपल लिए गए हैं। गुरुग्राम के मरकज से लौटे लोगों के संपर्क में आने की वजह से पटौदी, धनकोट, धनवापुर, हरिनगर और आरडी सिटी से कुल 37 लोगों को अस्पताल पहुंचाया गया। इनमें से कोरोना वायरस के लक्षण नजर आने के बाद 31 को सैंपल लेकर आइसोलेशन में एडमिट कर लिया है। पटौदी में अस्पताल भेजे 26 लोगों में 15 पुरुष और 11 महिलाएं शामिल हैं। इनमें से 15 लोग उत्तर प्रदेश के फतेहपुर, पांच प्रयागराज और छह लोग हरियाणा के महेंद्रगढ़ जिले के हैं।
मरकज में पानीपत से 10 लोग शामिल हुए थे। इनकी तलाश की जा रही है। इन सबकी स्क्रीनिंग के लिए पुलिस और स्वास्थ्य विभाग की 20 टीमें बनाई गई हैं। इसी दौरान सूचना मिली कि गुजरात के जमात से भी दो दिनों में बापौली एरिया के 17 लोग लौटे हैं। पुलिस ने सभी को क्वारैंटाइन कर दिया है। इनके घरों के बाहर स्वास्थ्य विभाग की टीम ने नोटिस भी चिपका किया दिया है। पलवल में निजामुद्दीन मरकज से लौटे 10 बांग्लादेशी नागरिकों सहित एक दर्जन लोगों को आइसोलेशन वार्ड में दाखिल कराया गया है। पलवल के हथीन क्षेत्र के अलग-अलग गांवों में धर्मप्रचार के लिए आए 12 लोगों को हिरासत में लेकर जिला अस्पताल के आइसोलेशन वार्ड में दाखिल कराया। इनमें 10 बांग्लादेशी नागरिक हैं, जबकि असम और बिहार से एक-एक नागरिक है, जिन्हें कोरोना वायरस संदेह के चलते पकड़ा गया है। जिला अस्पताल के आइसोलेशन वार्ड के इंचार्ज डॉ. विकास भड़ाना ने बताया कि सभी के ब्लड सैंपल लेकर जांच के लिए पीजीआई रोहतक भेजा गया है। 3 लोगों में कोरोना वायरस के लक्षण मिले हैं।