करनाल (हरियाणा)। विश्व ही नहीं, देशभर में भी कोविड-19 का कहर जारी है। जहां औषधि निर्माण कार्य में निर्माता दिन-रात एक किए हुए हैं, वहीं बड़ी मात्रा में औषधियां हरियाणा सरकार को फ्री उपलब्ध भी करवा रही हैं। इसी कड़ी में जी लैबोरेटरी ने उपायुक्त करनाल को 5 लाख रुपए का अंशदान का चेक दिया, वहीं नितिन लाइफसाइंस करनाल के विकास शर्मा तथा संदीप चोटानी ने जिला उपायुक्त को रुपए 10,0000 का चेक सौंपा।
इस मौके पर उपयुक्त ने जी लैबोरेटरी व नितिन लाइफसाइंस के योगदान की भूरी-भूरी प्रशंसा करते हुए कहा कि दवा निर्माण में अग्रणी दोनों कम्पनियां ऐसे समय में प्रशासन के साथ कदम से कदम मिलाकर खड़ी हुई हैं। देशभर में जिंदगी की लड़ाई में सभी व्यस्त हैं और दवा निर्माता तन-मन-धन से जनहित में और भी कार्य करने के लिए प्रतिबद्ध भी हैं। विकास शर्मा व संदीप चोटानी ने आश्वस्त किया कि कोरोना के विरुद्ध किसी भी योगदान के लिए वे व उनकी यूनिट का प्रत्येक सदस्य व अधिकारी हमेशा तत्पर रहेगा।