मुरादाबाद। मुरादाबाद की एक दवा फैक्ट्री में अवैध दवाएं बनाने के कारोबार का खुलासा हुआ है। जिले के खाद्य विभाग की टीम ने शिकायत मिलने पर फैक्ट्री पर छापा मारा। छापे में मल्टीविटामिन टैबलेट्स की पैकिंग पर गलत मैक्युफैक्चिरिंग डेट छापी जा रही थी। कंपनी भी अवैध रूप से चल रही थी। फैक्ट्री में दवाइयों का उत्पादन अवैध रूप से हो रहा था। दवाओं पर 4 महीने पहले की मैन्युफैक्चरिंग डेट दिखाई गई थी। दवाओं को बिना ग्लव्स पहने और डिसइन्फेक्टर्स के ही बनाया जा रहा था। इसकी प्रॉसेसिंग में भी मानकों का पालन नहीं किया जा रहा था जबकि मल्टीविटामिन सीरप भी गंदगी से भरा हुआ था। विभागीय अधिकारियों ने मौके पर पहुंचकर दवाओं के सैंपल्स को जांच के लिए लैब भेजा और इसकी बिक्री पर तत्काल रोक लगा दी। खाद्य विभाग की टीम ने फैक्ट्री को सील भी किया। दवा की अवैध फैक्ट्री मुरादाबाद जिले के मझोला इलाके के अंदर मिलन विहार में चल रही थी। न तो फैक्ट्री के बाहर कोई बोर्ड लगा था और न ही किसी को इस बात की खबर थी कि यहां दवाएं बनाने का काम होता है। अधिकारियों का कहना है कि कंपनी का मालिक पहले भी जिले के अदालतपुरा इलाके में ऐसी ही फैक्ट्री चलाता था, जिसे खाद्य विभाग ने छापा मारकर सील किया था।