संगरूर। स्वास्थ्य विभाग की टीम ने क्षेत्र के दो मेडिकल स्टोर पर दबिश देकर कुल 41 हजार रुपए कीमत के सैनिटाइजरों को सील कर दिया है। इनमें 30 हजार के सैनिटाइजर गर्ग सर्जिकल और 11 हजार रूपए कीमत के भल्ला मेडिकल के शामिल हैं। इन्हें कोरोना महामारी के मद्देनजर मेडिकल स्टोर पर नियमों की उल्लंघना किए जाने का दोषी पाया गया था। जोनल लाइसेसिंग अथार्टी नवजोत कौर ने बताया कि उच्चाधिकारियों के निर्देशों पर बाजार में मेडिकल स्टोरों पर सेनेटाइजरों की बिक्री को चेक किया गया है। इस दौरान विभिन्न स्थानों से 13 सेनेटाइज के सैंपल भी जांच के लिए भेजे गए हैं। चेकिंग में पाया गया है कि मेडिकल स्टोर नियमों का उल्लंघन भी कर रहे हैं जिसके चलते दो स्टोर से 41 हजार कीमत के सेनेटाइजर सील किए गए हैं। जांच टीम में ड्रग इंस्पेक्टर पटियाला अमनदीप शर्मा, ड्रग इस्पेक्टर संगरूर सुधा बहल, ड्रग इंस्पेक्टर सुनाम करूणा गुप्ता, ड्रग इंस्पेक्टर मालेरकोटला परनीत कौर, ड्रग इस्पेक्टर मानसा शीषण कुमार आदि शामिल थे।