बूंदी (राजस्थान)। जिला अस्पताल में अस्थि रोग विशेषज्ञ को मरीज का ऑपरेशन करने के नाम पर 15 हजार रुपए की रिश्वत मांगने के आरोप में एसीबी ने गिरफ्तार किया है। इस मामले में दलाल की भूमिका निभाने वाले मेडिकल स्टोर संचालक को भी गिरफ्तार किया गया है। जानकारी अनुसार मरीज लोकेश मीणाा ने एसीबी बूंदी में शिकायत दी थी कि उसका भाई अशोक मीणा जिला अस्पताल में अस्थि रोग विशेषज्ञ ओपी धाकड़ से जाकर मिला और उन्हें बताया कि उसके भाई लोकेश के पैर में फ्रैक्चर है। डा. धाकड़ ने लोकेश के पैर का ऑपरेशन ओजस अस्पताल में करने को कहा और ऑपरेशन करने के नाम पर 15 हजार रुपए की रिश्वत मांगी। डॉ. धाकड़ ने लोकेश मीणा को पैसे खुद ना लेकर मेडिकल स्टोर संचालक रमेश को देने के लिए कहा। एसीबी अधिकारी तरुण कान्त सोमानी ने बताया कि इस मामले में कार्रवाई करते हुए अस्थि रोग विशेषज्ञ डॉ. ओपी धाकड़ को दलाल मेडिकल स्टोर संचालक रमेश तेली समेत गिरफ्तार कर लिया गया। इस मामले में आरोपी चिकित्सक पांच हजार रुपए पहले ही ले चुका था। बूंदी की टीम ने कार्रवाई करते हुए दोनों आरोपियों को गिरफ्तार कर न्यायालय में पेश किया।