उज्जैन। लापरवाही पाए जाने पर ड्रग इंस्पेक्टर को सस्पेंड कर दिए जाने का मामला सामने आया है। बताया गया कि कंठाल क्षेत्र में रॉयल मेडिकल शॉप को ड्रग विभाग की टीम ने सील किया था, लेकिन अब वह संचालित होते मिला। इस मामले में ड्रग इंस्पेक्टर धर्मसिंह कुशवाह की लापरवाही पाई गई। उन्हें सस्पेंड कर दिया गया है।
जानकारी अनुसार कंठाल क्षेत्र में रॉयल मेडिकल हॉल से एक मरीज को दवाइयां बेची गई थी और जानकारी ड्रग विभाग को नहीं दी। मरीज जांच में पॉजिटिव पाया गया था। उसके बाद ड्रग विभाग की टीम ने मेडिकल को सील कर दिया था। बावजूद मेडिकल संचालक ने फिर मेडिकल चालू कर लिया। इसकी शिकायत प्रशासन के अधिकारियों को मिली तो उन्होंने एसडीएम व तहसीलदार की टीम को भेजकर जांच करवाई। उन्हे मेडिकल चालू मिला। टीम ने रिपोर्ट कलेक्टर को प्रस्तुत की। रिपोर्ट के आधार पर ड्रग इंस्पेक्टर कुशवाह को सस्पेंड कर दिया गया। ड्रग इंस्पेक्टर कुशवाह मेडिकल सील करने के बाद अवकाश पर चले गए थे।