अवैध रूप से इंजेक्शन और दवाइयों का इस्तेमाल
देहरादून। क्षेत्र में कई जिम संचालक पैसा कमाने की अंध लालसा में अपने यहां आने वाले युवाओं की सेहत से खिलवाड़ कर रहे हैं। वे उन्हें दिग्भम्रित कर प्रतिबंधित इंजेक्शन, स्टेरॉयड और दवाइयां इस्तेमाल करने को देते हैं। इस बात का खुलासा पुलिस और औषधि निरीक्षण विभाग की टीम द्वारा की गई संयुक्त छापामारी के दौरान हुआ है। टीम ने शहर के कई जिम और दवा दुकानों का औचक निरीक्षण किया। बसंत विहार क्षेत्र के विजय पार्क स्थित एक जिम में कई प्रतिबंधित इंजेक्शन और दवाइयां मिलीं। वहीं, पांच मेडिकल स्टोर पर दवाओं के बिल और स्टॉक संबंधी खामियां पाई गईं। जांच टीम ने जिम मालिक को लाइसेंस प्रस्तुत करने के लिए पांच दिन की मोहलत दी है। लाइसेंस न दिखा पाने पर जिम मालिक के खिलाफ औषधि एवं सौंदर्य प्रसाधन अधिनियम के तहत कार्रवाई की जाएगी। इसके अलावा टीम ने पांच मेडिकल स्टोर्स पर मिलीं कमियां जल्द दूर करने का निर्देश दिया है।