वाशिंगटन। कोरोना वायरस की वैक्सीन के निर्माण में दुनियाभर के वैज्ञानिक दिन-रात जुटे हुए हैं। इस बीच अमेरिका की एक दवा कंपनी ने एक ऐसा मरहम तैयार करने का दावा किया है जिसे लगाने से कोरोना वायरस संक्रमण को समाप्त किया जा सकता है.
इस महलम प्रोजेक्ट से जुड़े एक वैज्ञानिक ने कहा कि एफडीए पंजीकृत ‘नॉन प्रिस्क्रिप्शन ओवर द काउंटर’ मरहम ने कोरोना वायरस सहित अन्य विषाणु संक्रमणों से बचाव करने, उपचार करने और उन्हें समाप्त करने की क्षमता साबित की है। कंपनी ने एक बयान में कहा कि प्रयोगशाला से प्राप्त रिपोर्ट ने दिखाया कि टी3एक्स उपचार के बाद संक्रमण फैलाने वाला कोई विषाणु नहीं पाया गया। एडवांस्ड पेनिट्रेशन टेक्नोलॉजी के संस्थापक डॉ. ब्रायन ह्यूबर ने कहा कि हमें उम्मीद है कि यह एक महत्वपूर्ण खोज साबित होगी जो नाक के जरिए कोरोना वायरस के अंदर जाने की आशंका को कम करेगी।