रुडक़ी। ड्रग विभाग की टीम ने माधोपुर क्षेत्र में नकली दवाई बनाने वाली एक फैक्टरी पर रेड की है। टीम को फैक्टरी में भारी मात्रा में नकली दवाइयां बरामद हुई। मौके से पैकिंग करने वाली मशीन भी जब्त की है। जांच में पता चला कि फैक्टरी में एक नामी कंपनी के नाम से दवाइयां बनाई जा रही थी। जानकारी अनुसार ड्रग विभाग को माधोपुर गांव में एक फैक्टरी में नकली दवाई बनाने की शिकायत मिली थी। शिकायत पर ड्रग विभाग के इंस्पेक्टर एमएस राणा ने अपनी टीम और पुलिस को साथ लेकर फैक्टरी में छापा मारा। इस दौरान टीम को एक नामी कंपनी के नाम से बनाई जा रही बड़ी मात्रा में नकली दवाइयां मिली। ड्रग इंस्पेक्टर ने बताया कि अभी मामले में कार्रवाई चल रही है। दवाइयां एक नामी कंपनी के नाम से बनाई जा रही थी या बाहर से आ रही थी, इसकी अभी जांच की जा रही है। जांच के बाद ही स्थिति स्पष्ट हो पाएगी। उन्होंने बताया कि बीआर फार्मा कंपनी के नाम से दवाई की फैक्टरी चल रही थी। कंपनी के मालिक के बारे में जानकारी जुटाई जा रही है। उधर, बताया जा रहा है कि फैक्टरी से पकड़ी गई दवाइयों की कीमत लाखों रुपये में है। बता दें कि रुडक़ी और भगवानपुर क्षेत्र में नकली दवाइयों की फैक्टरी पकडऩे जाने का यह पहला मामला नहीं है। इससे पूर्व भी कई नकली दवाई बनाने वाली फैक्टरी ड्रग विभाग की टीम पकड़ चुकी है। वहीं, बताया जा रहा है कि जिस फैक्टरी पर ड्रग विभाग ने छापामारी की है, उसमें एक नामी कंपनी के नाम से एंटी बाइटिक दवाइयां बनाई जा रही थी।