पानीपत। स्वास्थ्य विभाग की टीम ने आसन कलां गांव में गर्भपात की किट बेचते क्लीनिक संचालक को रंगे हाथों गिरफ्तार किया है। जानकारी अनुसार स्वास्थ्य विभाग ने शिकायत के आधार पर योजना बनाकर अपने कर्मचारी को ग्राहक बनाकर भेजा क्लीनिक संचालक के पास भेजा। कर्मचारी ने गर्भपात की किट मांगी। संचालक ने कर्मचारी से 700 रुपए लेकर कर्मचारी को एमटीपी किट थमा दी। कर्मचारी का इशारा पाते ही टीम ने दुकानदार को रंगे हाथ पकड़ लिया। पीएनडीटी इंचार्ज एवं डिप्टी सीएमओ डॉ. सुधीर बत्रा ने बताया कि गांव आसन कलां में महबूब नाम का एक व्यक्ति 7-8 सालों से बिना नाम का क्लीनिक चला रहा था। वह डॉक्टर भी नहीं था। किट भी बेचता था और ग्रामीणों को दवा भी देता था। कुछ दिन पहले ही गर्भपात की किट बेचने की शिकायत मिली थी, जिसे एमटीपी किट बेचते रंगे हाथों पकड़ लिया गया है।