रुडक़ी। औषधि नियंत्रण विभाग ने नकली दवा बनाने वाली फार्मा कंपनी का लाइसेंस कैंसिल कर दिया है। वहीं, नकली दवा के कारोबार में लिप्त कुछ अन्य व्यक्तियों को भी चिह्नित किया जा रहा है। जानकारी अनुसार औषधि नियंत्रण विभाग की टीम ने मेहवड़ स्थित वीआर फार्मा नाम की एक दवा कंपनी पर छापा मारा था। छापे के दौरान औषधि नियंत्रण विभाग और पुलिस टीम ने भारी मात्रा में नकली दवा बरामद की थी। पुलिस ने मौके से कंपनी संचालक प्रवीण त्यागी व कपिल त्यागी को गिरफ्तार किया था। ड्रग इंस्पेक्टर मानवेंद्र सिंह राणा ने बताया कि कंपनी का लाइसेंस निरस्त करने की संस्तुति कर ड्रग कंट्रोलर देहरादून को रिपोर्ट भेजी थी। ड्रग कंट्रोलर ने वीआर फार्मा दवा कंपनी का लाइसेंस निरस्त कर दिया है।