नशीली दवाओं की अवैध बिक्री की शिकायत पर औषधि नियंत्रण अधिकारी योगेश कुमार ने कापरेन में कोटा रोड स्थित सतगुरु मेडिकल स्टोर पर छापामार कार्रवाई की। शिकायत सही पाई गई और मेडिकल स्टोर संचालक द्वारा नशीली दवाओं की टेबलेट की अवैध बिक्री करता पाया गया।दरअसल औषधि नियंत्रण अधिकारी
योगेश कुमार ने बताया कि जो नशीली दवा मेडिकल स्टोर संचालकों द्वारा बेची जा रही थी, वह बिना डॉक्टर की पर्ची के मेडिकल स्टोर द्वारा बेचना प्रतिबंधित है। इस प्रकार की नशीली दवाओं के मनचाहे उपयोग से नशे की लत बन जाती है, जिसके लंबे समय तक दुरुपयोग से स्वास्थ्य पर गंभीर हानिकारक प्रभाव पड़ता है। ऐसे में मेडिकल स्टोर संचालकों द्वारा नशीली दवाओं के दुरुपयोग को रोकने के लिए अभियान के रूप में निरीक्षण कर सख्त कार्रवाई की जाएगी।
बतादे कि कार्रवाई के दौरान मेडिकल स्टोर पर फर्म के औषधि को बेचने के लिए अधिकृत व्यक्ति भीमराज उपस्थित नहीं पाए गए। सख्ती से पूछताछ करने पर फर्म के भागीदार हेमंत कुमार जैन ने बताया कि उनके द्वारा नशीली दवाएं बिना बिल के उपभोक्ताओं को नगद भुगतान पर बेची जाती है। इस पर नियंत्रण अधिकारी ने मेडिकल स्टोर पर सख्त कार्रवाई के लिए फर्द रिपोर्ट बनाई। साथ ही फर्म के लाइसेंस पर सख्त कार्रवाई के लिए रिपोर्ट उच्च अधिकारियों को भेजी गई है।