औषधि निरीक्षक राजेश कुमार ने विभिन्न स्थानों पर मेडिकल स्टोरों पर छापामारी की। इस दौरान उन्हें कई कमियां भी मिलीं, जिस पर उन्होंने स्टोर संचालकों को दुरुस्ती के निर्देश दिए। ऐसा न करने पर कार्रवाई की चेतावनी भी दी। साथ ही उन्होंने बताया कि धमोरा, रठोंडा और मिलक में अभियान चलाया गया। इस दौरान मेडिकल स्टोरों पर लाइसेंस तो पाए गए। लेकिन, कई अनियमितायें भी मिली। इस दौरान उन्होंने ग्राहकों से आरोग्य सेतु केप डाउनलोड करवाने के बाद रजिस्टर में अंकित करके ही दवाओं की बिक्री करने के निर्देश दिए। इसके साथ ही निर्धारित मूल्य पर ही दवाओं की बिक्री करने तथा दुकानों पर अनावश्यक भीड़ न लगाने के निर्देश भी दिए। कहा कि शारीरिक दूरी का ध्यान रखा जाए। दुकान में कम से कम स्टाफ रखा जाए। इसके साथ ही सर्दी, जुकाम व बुखार की दवा लेने वाले मरीज का नाम, पता व मोबाइल नंबर रजिस्टर में अंकित करने के भी निर्देश दिए।
बतादे मेडिकल स्टोरों पर छापामारी की। इस दौरान उन्हें कई कमियां भी मिलीं इसके साथ ही उन्हें कारण बताओ नोटिस भी जारी किए गए हैं। साथ ही चेकिग के दौरान जो मेडिकल स्टोर संचालक दुकान बंद कर चले गए थे, उन्हें भविष्य में इस तरह की हरकत न करने की चेतावनी दी गई। कहा कि यदि भविष्य में ऐसा किया तो कार्रवाई की जाएगी। बताया कि इस दौरान मिली अनियमितताओं को निरीक्षण आख्या में अंकित किया गया, जिसे सहायक आयुक्त औषधि को आवश्यक कार्रवाई हेतु भेजा गया। उनकी संस्तुति पर मेडिकल स्टोर संचालकों को कारण बताओ नोटिस जारी किए गए हैं।