रायपुर: ऑक्सीजन की कमी से उत्तर प्रदेश के गोरखपुर में बच्चों की मौत का मामला अभी शांत नहीं हुआ कि छत्तीसगढ़ की राजधानी रायपुर के अंबेडकर अस्पताल में ऑक्सीजन सप्लाई रुकने से तीन बच्चों की मौत हो गई। एएनआई के मुताबिक, अंबेडकर अस्पताल में ऑक्सीजन सप्लाई नहीं होने पर तीन बच्चों की मौत की खबर पर कड़ा संज्ञान में लेते हुए मुख्यमंत्री डॉ. रमन सिंह ने जांच के आदेश दे दिए हैं।

मुख्यमंत्री ने अस्पताल में बच्चों की मौत पर गहरा दु:ख व्यक्तकरते हुए कहा कि इस हृदय विदारक घटना के लिए जो भी व्यक्ति जिम्मेदार होगा उसे बख्शा नही जाएगा। घटना रविवार उस समय की है जब ऑक्सीजन सप्लाई विभाग में कार्यरत ऑपरेटर रवि चंद्रा ड्यूटी पर था। मीडिया रिपोट्र्स के मुताबिक, ड्यूटी पर रहने के बावजूद उसने जमकर शराब पी और नशे की अधिकता के कारण सो गया। इस कारण एसएनसीयू में बच्चों को दी जा रही ऑक्सीजन खत्म हो गई और गंभीर हालत में भर्ती बच्चों की मौत हो गई।