नई दिल्ली । गुरुद्वारा बंगला साहिब के गुरुद्वारा नानक प्याऊ में मरीजों को सस्ती दवा उपलब्ध हो गई है। दिल्ली सिख गुरुद्वारा प्रबंधक कमेटी (डीएसजीपीसी) के अध्यक्ष मनजिंदर सिंह सिरसा ने बताया कि संगत की मांग को देखते हुए दूसरा बाला प्रीतम दवाखाना गुरुद्वारा नानक प्याऊ में खोलने का फैसला किया है, जिसका उद्घाटन हो गया है। वहीं, जग आसरा गुरु ओट (जागो) के अध्यक्ष मनजीत सिंह जीके ने केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह से मुलाकात कर सिखों से जुड़े मामलों को हल करने के लिए मांग पत्र सौंपा। उन्होंने कहा कि धार्मिक आजादी के लिए शहीद होने वाले गुरु तेग बहादुर साहिब का 400वां प्रकाश दिवस अगले वर्ष मनाया जाएगा, जिसके लिए केंद्र सरकार ने एक समिति भी गठित की है। गुरु तेग बहादुर जी ने मुगल बादशाह औरंगजेब द्वारा किए जा रहे धर्मातरण के खिलाफ बलिदान दिया था। उनकी चौथी शताब्दी के अवसर पर सरकार को इंडिया गेट या लाल किला मैदान में धार्मिक आजादी स्मारक बनाने की सलाह दी गई है, जिससे कि धर्मातरण के जरिये दूसरों पर अपना धर्म थोपने वालों के बारे दुनिया को पता चल सके। दरअसल गुरुद्वारा बंगला साहिब में खोले गए बाला प्रीतम दवाखाने से संगत को भारी राहत मिली है। कमेटी की कोशिश दिल्ली में अलग-अलग स्थानों पर बाला प्रीतम दवाखाना खोलने की है। यह दवाखाना संगत के सहयोग से बिना किसी मुनाफे और बिना किसी घाटे के आधार पर चल रहा है। इस वजह से बाजार की तुलना में यहां 30 से 80 फीसद तक सस्ती दवा मिलती है। जल्द ही कुछ अन्य गुरुद्वारों में भी यह सुविधा उपलब्ध कराने की तैयारी है।