जयपुर। सेठी कॉलोनी में प्रदेश की अकेली दवा जांच लैब में बुखार व दर्द की दवा जांच में फेल हुई है। बतादें कि सोलन की स्कॉट आइडल फार्मेसिया की आइबूप्रोफेन ओरल सस्पेंशन बीपी (बैच नंबर जीएलए 9ए010 व जीएल9 ए010ए, एक्सपायरी डेट दिसंबर-21), हिमाचल की रासकेट मेडिकेयर की पेरासिटामॉल टेबलेट (बैच नंबर जीटी1910568, एक्सपायरी डेट सितंबर-21), आमेर के विवेक फार्मा केम की आइबूप्रोफेन एंड पेरासिटामॉल टेबलेट आईपी (बैच नंबर आईबीटी19088, 19107 व 19109, एक्सपायरी डेट मार्च-21) शामिल है। इनके निर्माण-बिक्री पर तत्काल रोक लगा दी गई है। दरअसल ड्रग कंट्रोलर राजाराम शर्मा ने इन दवाओं के बैच नंबर का स्टॉक जब्त करने के निर्देश दिए हैं। ये वो दवाएं हैं जो सामान्य बुखार-दर्द के लिए हर मेडिकल स्टोर पर आमतौर पर लोग लेते हैं।