रामानुजगंज। नशे का व्यापार लगातार बढ़ता जा रहा है। गौरतलब है कि आज की युवा पीढ़ी नशे का शिकार हो रही है। दरअसल आज के युवाओं को आसानी से मेडिकल स्टोर नशीली दवाइयां और प्रतबंधित कफ सिरप उपलब्ध करा देते है। बता दें कि नगर में तेजी से युवा नशे की गिरफ्त में आ रहे हैं। इसका प्रत्यक्ष प्रमाण नगर के विभिन्न स्थानों पर जहां-तहां प्रतिदिन फेंके जा रहे नशीली सिरप के बोतल हैं, जो नशे के बढ़ते लत की गवाही दे रहे हैं। जिस प्रकार से नगर में युवा वर्ग तेजी से नशे की गिरफ्त में आ रहे हैं।

बतादें कि नशा करने वाले युवाओं को झारखंड के ग्राम गोदरमाना में आसानी से नशीला कफ सिरप उपलब्ध हो जाता है जिसे छत्तीसगढ़ में आकर सेवन करते हैं। झारखंड से आ रहे नशीले कप सिरप पर रोक लगाए जाने की आवश्यकता है। पुलिस के साथ-साथ जनप्रतिनिधियों, नागरिकों एवं समाजसेवी संस्थाओं को भी युवाओं को नशे की आदत से रोकने के लिए पहल करने की आवश्यकता है। जिस प्रकार से बड़ी संख्या में युवा पीढ़ी नशे की लगते जा रही है वह काफी चिंता का विषय है। अब समय आ गया है कि सामूहिक रूप से पहल हो ताकि नशे का कारोबार रुके एवं युवा नशे के सेवन से दूर हो। दरअसल नाबालिगों को भी नशे की दलदल से निकलना समाज एवं पुलिस के लिए बड़ी चुनौती है।पुलिस को गहराई से इसकी तफ्तीश कर अवैध कारोबार के नेटवर्क को ध्वस्त करने की आवश्यकता है।

नशे की बढ़ती लत युवाओं में चिंता का विषय है ही, वहीं नाबालिग भी नशे का सेवन कर रहे हैं। नाबालिगों को भी नशे की दलदल से निकलना समाज एवं पुलिस के लिए बड़ी चुनौती है। जिस प्रकार से नगर के विभिन्न स्थानों में नशीले कफ सिरप की खाली शीशी फेंके हुए हैं, सहज अंदाज लगा सकते हैं, कफ सिरप का कारोबार शहर में फल-फूल रहा है और आसानी से नशा करने वाले युवाओं को मिल रहा है। नशे की बढ़ती लत युवाओं में चिंता का विषय है ही, वहीं नाबालिग भी नशे का सेवन कर रहे हैं। नशे के गिरफ्त में आए युवाओं के पास जब तक पैसा रहता है तब तक खरीद कर नशे का सेवन करते हैं पर जब पैसा खत्म हो जाता है तो छोटी मोटी चोरी की घटनाओं को अंजाम देते हैं। कई बार नशेड़ी युवक चोरी करते हुए पकड़े गए हैं यदि इसके नेटवर्क को ध्वस्त नहीं किया गया तो नशेड़ी युवक बड़ी घटना को भी अंजाम दे सकते हैं।

गौरतलब है कि नगर में लंबे समय से नशीले कफ सिरप का अवैध कारोबार फल-फूल रहा है जिसकी चपेट में युवा वर्ग के लोग आ रहे हैं। नगर के शिव मंदिर घाट, एनीकट के समीप राम मंदिर घाट, फकीरवा नाला पुलिया सहित कई स्थानों पर दर्जनों नशीले कफ सिरप की फेंकी गई शीशी मिल जाएगी, जो इस बात की गवाही देने के लिए पर्याप्त है कि नगर में किस प्रकार से तेजी से नशे का कारोबार बढ़ रहा है। यह चिंता का विषय है पुलिस को भी इसके नेटवर्क तक पहुंचने की आवश्यकता है कि आखिर में इतनी बड़ी मात्रा में नशीले कफ सिरप कहां से नगर में आ रहे हैं। वही समाजसेवियों, जनप्रतिनिधियों व नागरिकों को भी युवाओं को नशे के चंगुल से मुक्त कराने के लिए पहल किए जाने की जरूरत है।