जोगबनी। नशीली दवा का कारोबार लगातार बढ़ता जा रहा है। लगातार प्रशासन कार्रवाई करके भरी मात्रा में नशीली दवा जब्त कर रही है। बता दें कि इसी कड़ी में गुरुवार की सुबह इलाका प्रहरी कार्यालय रानी के जवानों ने हुलास मेटल चौक पर नेपाल में प्रतिबंधित नशीली दवा लोड टेम्पो जब्त किया है।
इसके साथ ही टेम्पो चालक को गिरफ्तार किया है । रानी थाना पुलिस से मिली जानकारी अनुसार गिरफ्तार टेम्पो चालक निखिल चौधरी सुनसरी धरान वार्ड 16 का रहने वाला है । पुलिस टेम्पो व उक्त युवक को कब्जे में ले थाना ले गई है जहां आगे की कार्रवाई चल रही है । रानी थाना पुलिस के अनुसार टेम्पो से नेपाल में प्रतिबंधित नशीली दवा स्पास्मो प्रोक्सीन 320 पीस बरामद हुआ है । बताया जाता है कि उक्त नशीली दवा जोगबनी से खरीदकर धरान ले जा रहा था कि गुप्त सूचना पर सीमा क्षेत्र में पुलिस ने टेम्पो सहित युवक को धर दबोचा । रानी थाना पुलिस के अनुसार लागू औषध नियंत्रण कानून के तहत करवाई की प्रक्रिया चल रही है।