मुरादाबाद। यूपी के मुरादाबाद में मझोला थाना क्षेत्र में स्थित एक फर्जी मेडिकल क्लीनिक पर उत्तर प्रदेश ड्रग कंट्रोल डिपार्टमेंट और उत्तर प्रदेश पुलिस की संयुक्त टीम ने छापेमारी कर करीब 700000 की नशीली दवाएं बरामद की है। इन नशीली दवाओं को आसपास के जिलों में बिना बिल के ही सप्लाई किया जाता था। डिपार्टमेंट के अधिकारियों की मानें तो उन्होंने एनडीपीएस एक्ट में मुकदमा दर्ज कराने के लिए सिविल पुलिस को दवाइयां सील कर कर सौंप दी हैं और आगे की कार्रवाई शुरू कर दी है।
डिपार्टमेंट के अधिकारियों की मानें तो बहुत दिनों से इस तरीके की नशीली दवाओं की अवैध तरीके से सप्लाई की शिकायत की गई थी जिसके बाद आज सिविल पुलिस को लेकर रेड मारी गई। अवैध क्लीनिक के अंदर जो दवाइयां मिली हैं उसका कोई लाइसेंस भी नहीं मिला। मुरादाबाद की तरफ डिपार्टमेंट के अधिकारियों की मानें तो क्लीनिक की आड़ में बिना लाइसेंस की नशीली दवाइयों को शुरू किया गया था। इन दवाइयों को बिना बिल के ही कूरियर बॉय के जरिए पूरे जिले में सप्लाई की जा रही थी। इन दवाओं को आसपास के जिलों से बिना बिल के बकाया जाता था और नशे के लिए दबाव का प्रयोग किया जाता था।