रांची। राजधानी रांची के सुखदेव नगर थाना क्षेत्र में चल रहे अवैध कारोबार को रोकने के लिए पुलिस अपने स्तर से लगातार काम कर रही है। मंगलवार को सुखदेव नगर थाने की पुलिस ने नशीली दवाओं का स्टॉक रखनेवाले दो व्यक्तियों को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है। सुखदेव नगर थाना प्रभारी ममता को गुप्त सूचना मिली कि विद्यानगर में बड़े पैमाने पर नशीली दवाइयों का स्टॉक रखा गया है।
इसी सूचना के सत्यापन एवं आवश्यक कार्रवाई के लिए पुलिस एवं राज्य औषधि नियंत्रण निदेशालय द्वारा गठित दल ने विद्यानगर में छापामारी की। जहां से दो व्यक्ति अजय कुमार और मुकेश राय को रंगे हांथों को गिरफ्तार कर लिया गया। दोनों व्यक्ति बिहार के रहनेवाले थे। पुलिस ने छापेमारी कर एक हजार बोतल कॉरेक्स, नशीली इंजेक्शन समेत भारी मात्रा में नशीली दवाइयां बरामद की। गिरफ्तार अभियुक्तों के विरुद्ध एनडीपीएस एक्ट एवं ड्रग्स कॉस्मेटिक एक्ट के अंतर्गत कांड दर्ज की गयी है।