अलेवा। मेडिकल स्टोर में खुलेआम नशीली दवाइयां बेचीं जा रही है। जिसको लेकर प्रशासन लगतारा करवाई भी कर रहा है। उसके बावजूद भी दवा विक्रेता नशीली दवा बेच रहें है। बता दें कि दो दिन पहले टोहाना में सात हजार 610 गोलियों के साथ पकड़े गए गांव खेड़ी मसानियां निवासी नवीन व जियालाल को टोहाना पुलिस शनिवार को नगूरां पहुंची। जहां पर आरोपितों की निशानदेही पर एक मेडिकल स्टोर को सील कर दिया। टोहाना पुलिस की सूचना मिलते ही मेडिकल संचालक मौके से फरार हो गया। दुकान मालिक के मिलने के बाद दुकान की सील को खोलकर निरीक्षण करने का काम किया जाएगा।
जींद के ड्रग निरीक्षक मनदीप मान ने बताया कि टोहाना पुलिस द्वारा एनडीपीएस एक्ट मे दो लोगों को गिरफ्तार किया है। इसमें नगूरां गांव स्थित एक मेडिकल स्टोर संचालक का नाम आया है। इसी सिलसिले में ड्रग विभाग से लैब अटेंडेट विक्रम को टोहाना पुलिस के साथ भेजकर दुकान को सील किया है। मालिक के मिलने पर दकान की सील को खोलकर निरीक्षण करने का काम किया जाएगा।
टोहाना पुलिस में तैनात एसआइ बलदेव ने बताया कि जींद निवासी जियालाल व उचाना के खेड़ी मसानिया निवासी नवीन से टोहाना पुलिस एक अक्टूबर को 7610 नशीली गोलियां पकड़ी थी। जब आरोपितों से पूछताछ की तो उसने खुलासा किया था कि यह दवाई दिल्लूवाला निवासी अजय से खरीदी है। जिनका नगूरां गांव में मेडिकल स्टोर है। जिसको लेकर पुलिस ने नगूरां गांव में दबिश दी थी, लेकिन मेडिकल स्टोर मालिक के न मिलने पर इसी सिलसिले में शनिवार को ड्रग विभाग जींद लैब अटेंडेट विक्रम को साथ लेकर उसकी दवा की दुकान को सील किया है।