नई दिल्ली : भारत के स्वदेशी कोविड टीके को 15 और देशों ने मान्यता दे दी है. विदेश मंत्रालय ने कहा कि 15 और देशों ने भारत के कोविड-19 टीकाकरण प्रमाण पत्र को मान्यता दी है. ऐसे में अब कुल 21 देशों ने भारत के वैक्सीन प्रमाण पत्र को मंजूरी दी है.

केंद्रीय स्वास्थ्य और परिवार कल्याण मंत्रालय ने पहले कहा था कि लगभग 100 देश भारत के कोविड-19 टीकों के टीकाकरण प्रमाण पत्र और टीकाकरण प्रक्रिया की पारस्परिक स्वीकृति के लिए सहमत हुए हैं.

विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता अरिंदम बागची ने एक ट्वीट में कहा, कोविड-19 टीकाकरण प्रमाणपत्रों की पारस्परिक मान्यता जारी है. भारत के टीकाकरण प्रमाणपत्र के लिए पंद्रह और मान्यताएं.

विदेश मंत्रालय ने एक बयान में कहा, “भारत के साथ कोविड-19 टीकाकरण प्रमाणपत्रों की पारस्परिक मान्यता: ऑस्ट्रेलिया, बांग्लादेश, बेलारूस, एस्टोनिया, जॉर्जिया, हंगरी, ईरान, कजाकिस्तान, किर्गिस्तान, लेबनान, मॉरीशस, मंगोलिया, नेपाल, निकारागुआ, फिलिस्तीन, फिलीपींस, सैन मैरिनो, सिंगापुर, स्विट्जरलैंड, तुर्की और यूक्रेन ने दी है.