हैदराबाद : नाटको फार्मा लिमिटेड अपनी एक सहयोगी कंपनी के जरिये डैश फार्मास्युटिकल्स एलएलसी के अधिग्रहण के लिए करार कर सकती है.
नाटको फार्मा ने कहा कि जांच-परख का काम संतोषजनक तरीके से पूरा होने के बाद वह इस बारे में बाध्यकारी करार कर सकती है.
हैदराबाद की दवा कंपनी की ओर से जारी बयान में कहा गया है कि डैश न्यूजर्सी की फार्मास्युटिकल्स बिक्री, विपणन और वितरण इकाई है.
दिसंबर, 2021 को समाप्त वर्ष में उसकी शुद्ध बिक्री 1.5 करोड़ डॉलर रहने का अनुमान है. हालांकि, नाटको ने इस अधिग्रहण प्रस्ताव के वित्तीय ब्योरे का खुलासा नहीं किया है.