पटना : बिहार के शराबबंदी होने के बाद लोग कफ सिरप को नशे के रूप में इस्तेमाल कर रहे हैं. औरंगाबाद में पुलिस ने एक गाड़ी से लाखों रूपये का कफ सिरप बरामद किया है.
जानकारी के मुताबिक, ड्रग, उत्पाद विभाग और औरंगाबाद पुलिस ने संयुक्त अभियान चलाया. पुलिस द्वारा छापेमारी के दौरान एक गाड़ी से लाखों रूपये मूल्य का कफ सिरप बरामद हुआ है.
इस कार्रवाई में राष्ट्रीय राजमार्ग संख्या-दो जीटी रोड पर लक्ष्मण बिगहा मोड़ के पास से बड़ी संख्या में प्रतिबंधित कफ सिरप और दूसरी ड्रग्स बरामद की गई.
गाड़ी से प्रतिबंधित ड्रग पाई गई, जिसकी कीमत लाखों में है. ड्रग की खेप को ट्रांजिट प्वाइंट पर उतारे जाने के बाद कुछ हिस्सा बंगाल के बर्दवान भी भेजी जानी थी.