बिहार : एसएसबी के जवानों ने एक नशे के तस्कर को नशीली दवा के साथ गिरफ्तार किया है. यह कार्रावाई गुप्त सूचना के आधार पर की गई है.
एसएसबी 45वी बटालियन के कार्यवाहक कमांडेंट आलोक कुमार ने कहा कि सूचना मिली थी कि स्तम्भ संख्या 223 के समीप भारत से नेपाल की ओर बड़ी मात्रा मे नशीली दवाई की खेप जाने वाली है.
तुरंत नाकाबंदी कर चेकिंग की कार्रवाई शुरू की गई. चेकिंग के दौरान पाया गया कि एक व्यक्ति झोले में कुछ समान लेकर चेक पोस्ट के समीप से भारत से नेपाल क्षेत्र में जाने की कोशिश कर रहा था.
संदेह के आधार पर उस व्यक्ति को रोककर तलाशी ली गई, जिसमे उसके पास नशीली दवा जैसे डायलेक्स डीसी की 11 बोतल पाई गई.
जब्त की गई नशीली दवाई के साथ कारोबारी को थाना कुनौली को सुपुर्द किया गया.