संबलपुर : ओडिसा पुलिस लगातार नशा कारोबार के खिलाफ अभियान चला रही है. इसी दौरान पुलिस और आबकारी विभाग को बड़ी सफलता मिली.

अभियान के दौरान पुलिस ने एक स्कॉर्पियों से 1440 बोतल कफ सिरप बरामद किया है. इसके साथ ही दो मोबाइल फोन भी मिले हैं.

सूचना के आधार पर पुलिस ने चेकिंग की कार्रवाई की. जानकारी मिली थी कि सिरप की अवैध तस्करी की जा रही है. गाड़ी को रोकने पर 1440 बोतल कफ सिरप बरामद हुआ.

पूछताछ के दौरान पता चला है कि कौतुक यह कफ सिरप अवैध रूप से बेचने के लिए ला रहा था.