बिहार : सुरक्षा बल के जवानों ने दो तस्करों को नशीली दवाओं के साथ गिरफ्तार किया है. एसएसबी 45 वीं बटालियन सीमा चौकी कुनौली के जवानों ने दो तस्करों के साथ एक बाइक भी जब्त कर ली.
बैग की तलाशी ली तो, निट्रोसेन-10 की 300 टैबलेट, निट्रावेत 10 की 600 टैबलेट और डियालेक्स डीसी की 10 बोतल मिले. जवानों ने तस्कर राजकुमार साह और मिथुन कामत को गिरफ्तार कर लिया.
कार्यवाहक कमांडेंट आलोक कुमार ने बताया कि उनको इस संबंध में जानकारी मिली थी. सीमा पिलर संख्या 223 के पास कुनौली आईबी चौक से तस्कर नेपाल से नशीली दवाओं की खेप लेकर यहां लाने वाले हैं.
इसके बाद नाका पार्टी का गठन किया गया. वहां पहुंचने पर कुछ समय बाद जवानों ने देखा कि नेपाल सीमा से एक बाइक पर सवार दो व्यक्ति आईबी चौक के पास आकार रूक गए. जिन्हें तलाशी के बाद गिरफ्तार कर लिया गया.