बिहार : बिहार के सुपौल में पुलिस ने छापेमारी करते हुए भारी मात्रा में कोडिनयुक्त सीरप और शराब बरामद किया है.
कई दिनों से पुलिस नशे के खिलाफ लगातार अभियान चला रही है.
इसी क्रम में पुलिस को जानकारी मिली थी कि पिलुवाहा पंचायत के वार्ड 1 में नशे का कारोबार चल रहा है.
सुपौल पुलिस ने छापामारी के दौरान भारी मात्रा में अंग्रेजी शराब और कोडिनयुक्त कफ सिरप बरामद किया.
छापेमारी में पुलिस ने 135 लीटर विदेशी शराब के साथ 157 बोतल कोडिनयुक्त विशकफ कफ सीरप भी बरामद किया है.
छापेमारी के दौरान पिलुवाहा पंचायत के वार्ड 1 में ललटू यादव के घर से सटे गोहाल में छिपा कर अलग-अलग कार्टन में विदेशी शराब और कोडिनयुक्त कफ सिरप रखा गया था.