शहडोल : मध्यप्रदेश के शहडोल में पुलिस ने ऑपरेशन प्रहार शुरू किया है. नशे के खिलाफ अभियान में पुलिस को बड़ी सफलता मिली है.
पुलिस ने अभियान के तहत चेकिंग के दौरान ब्यौहारी में चार आरोपियों को गिरफ्तार किया है. पुलिस का कहना है कि चाय की गुमटी से नशे का कारोबार चल रहा था.
आरोपियों के पास से 1240 शीशी प्रतिबंधित कफ सीरप बरामद हुई है. आरोपियों के पास से मोटर साइकिल एवं तीन मोबाइल जब्त किए गए हैं.
पुलिस ने सूचना के आधार पर कार्रवाई करते हुए इसका पर्दाफाश किया. घरौला मोहल्ला शहडोल में प्रतिबंधित नशीली कफ सिरप का अवैध व्यापार बड़े पैमाने पर संचालित हो रहा है।
भोपाल सहित अन्य शहरों से सस्ते में कफ सीरप खरीदकर यहां लाकर अधिक दाम में बेंचते थे.