नई दिल्ली : कर्मचारी राज्य बीमा निगम (ESIC) की ओर दी जा रही कोविड राहत योजना को मार्च से बंद करने का फैसला लिया है। यह जानकारी केंद्रीय श्रम मंत्री भूपेंद्र यादव ने दी।
ईएसआईसी ने जून 2021 में कोविड राहत योजना को मंजूरी दी थी। यह योजना 24 मार्च 2020 से दो साल के लिए लागू की गई थी।
हाल ही में हरियाणा के गुरुग्राम ईएसआईसी की गवर्निंग बॉडी की बैठक हुई। बैठक के एजेंडा में ईएसआईसी की कोविड से जुड़ी राहत योजनाओं को एक साल के लिए और बढ़ाना शामिल था।
कोविड राहत योजना के तहत ईएसआईसी के दायरे में आने वाले पंजीकृत कर्मचारी को कोविड-19 से मौत पर उसके परिवार को आर्थिक मदद उपलब्ध कराई जाती है। योजना के तहत परिवार को कम से कम 1800 रुपए प्रतिमाह की राशि दी जाती है।
रिपोर्ट के मुताबिक, बैठक में श्रम मंत्री भूपेंद्र यादव ने कहा कि कोरोना की स्थिति अब नियंत्रण में है। ऐसे में कोविड राहत योजना को आगे बढ़ाने की कोई आवश्यकता नहीं है।
बैठक में श्रम मंत्री ने कहा कि ईएसआईसी अस्पतालों की ओर से श्रमिकों के स्वास्थ्य की जांच जारी रहेगी।