बठिंडा : ऱेलवे पुलिस ने भारी मात्रा में रेलवे पार्सल हाउस से आक्सीटोसिन का इंजेक्शन बरामद किया है। रेलवे के पार्सल हाउस में चार पार्सल संदिग्ध देखने को मिले। इसी दौरान उसमें आक्सीटोसिन होने की सूचना मिली।
ड्रग इंस्पेक्टर और पुलिस ने मौके पर पहुंच कर चार बाक्स जब्त कर लिया। जांच के दौरान 864 ऑक्सिटोसिन के इंजेक्शन बरामद हुआ है।
अभी तक यह पार्सल किसका यह इसकी जानकारी नहीं हो पाई है। पुलिस ने इंजेक्शन को बरामद कर लिया है।
जब्त किए गए सैंपल को जांच के लिए भेज दिया गया है।