जमशेदपुर : जमशेदपुर ड्रग कंट्रोल विभाग ने विकास रोडवेज के गोदाम में छापेमारी कर भारी मात्रा में प्रतिंबधित इंजेक्शन बरामद किया है। विभाग ने जब्त किए गए 17 पेटी के सैंपल को जांच के लिए लैब में भेज दिया है।
इस दौरान 17 पेटी प्रतिबंधित इंजेक्शन ऑक्सीटॉसिन बरामद किया गया है। पूछताछ के लिए ट्रांसपोर्ट के मालिक को तलब किया गया है।
भारी मात्रा में बरामद की गई इंजेक्शन ऑक्सीटॉसिन की है । दवा के हानिकारक प्रभाव के कारण यह प्रतिबंधित है।
विभाग को सूचना मिली थी कि पटना से जमशेदपुर भारी मात्रा में प्रतिबंधित दवाओं की खेप लाई जा रही है। विभाग ने यह कार्रवाई सूचना के आधार पर की है।
इस दवा का इस्तेमाल पशुओं व फल-सब्जियों तक पर किया जाता रहा है। बताया जाता है कि इसे दूध व सब्जियों के जरिए हानिकारक तत्व शरीर में चले जाते हैं।