बठिंडा : पंजाब पुलिस ने गाय और भैंसों का दूध बढ़ाने के लिए इस्तेमाल होने वाले नकली इंजेक्शन तैयार करने वाले एक गिरोह का पर्दाफाश किया है। पुलिस ने मौके से 130 शीशियां और भारी संख्या में इंजेक्शन बरामद किए है।

पुलिस ने नकली इंजेक्शन बनाने के मामले मे चार लोगों को नामजद करते हुए दो लोगों को गिरफ्तार कर लिया है। आरोपी डेयरी संचालक अपने दोस्तों के मदद से इंजेक्शन तैयार करता था और बाद में उसे बेंच देता था।

यह कार्रवाई गुप्त सूचना के आधार पर की गई थी। पुलिस को जानकारी मिली थी कि गाय और भैंसों का अधिक दूध हासिल करने के लिए नकली इंजेक्शन तैयार किया जा रहा है।

फैक्ट्री में इंजेक्शन तैयार करने के बाद उन्हें आगे सप्लाई किए जाते है। पूछताछ में पता चला कि फैक्टरी आरोपित प्रशोत्तम दास विक्रम डायरी मालिक की है।

पुलिस ने मामला दर्ज करते हुए दो लोगों को गिरफ्तार कर लिया है. इसके साथ ही पुलिस ने दो फरार लोगों को काबू करने के लिए दबिश देना शुरू कर दिया है।