हसनगंज : औषधि निरीक्षक ने खाद्य सुरक्षा अधिकारी के साथ किराना की दुकान में चेकिंग अभियान चलाया। इस दौरान दुकान पर प्रतिबंधित ऑक्सीटोसिन इंजेक्शन मिले।

औषधि निरीक्षक ने बताया कि इंजेक्शन सीज कर दिए गए हैं। नमूने को जांच के लिए प्रयोगशाला भेजा गया है। रिपोर्ट आने के बाद कार्रवाई की जाएगी।

अधिकारियों को अवैध रूप से बिक्री के लिए रखे 54 ऑक्सीटोसिन इंजेक्शन मिले। इंजेक्शन सीज करने के साथ नमूनों को जांच के लिए लैब भेज दिया है।

औषधि निरीक्षक अजय कुमार संतोषी ने खाद्य सुरक्षा अधिकारी अरुण कुमार के साथ हसनगंज के अकबरपुर स्थित किराना स्टोर में चेकिंग की।