फतेहाबाद। हरियाणा राज्य नारकोटिक्स कंट्रोल ब्यूरो की टीम ने गांव जांडवाला सोत्तर में एक घर में छापेमारी की। इस दौरान वहां से प्रतिबंधित दवा की 1330 गोलियां और 25,500 रुपये की नकदी बरामद की है।

मामले में आरोपी तस्कर मदन लाल के खिलाफ मादक पदार्थ अधिनियम के तहत मामला दर्ज किया गया है। आरोपी ने गोलियां बेचकर नकदी कमाई थी।

मामले के मुताबिक हरियाणा राज्य नारकोटिक्स कंट्रोल ब्यूरो टीम के एसआई सतबीर सिंह ने बताया कि टीम को सूचना मिली थी कि गांव जांडवाला सोत्तर में आरोपी मदन लाल घर पर प्रतिबंधित दवा की गोलियां बेच रहा है।

टीम ने अधिकारियों की मौजूदगी में जब घर की तलाशी ली तो कमरे में पेटी पर रखे लिफाफे से प्रतिबंधित दवा की अलग-अलग 1330 गोलियां और 25500 रुपये बरामद हुए।

गोलियों को लेकर मदन लाल से लाइसेंस बारे पूछा गया तो वह पेश नहीं कर पाया। मदन लाल के खिलाफ मादक पदार्थ अधिनियम के तहत मामला दर्ज किया गया है।