चंडीगढ़ : पंजाब में पोस्ट ग्रेजुएट इंस्टीट्यूट ऑफ मेडिकल एजुकेशन एंड रिसर्च (PGI Chandigarh) ने केंद्र के निर्देश पर शुक्रवार को आयुष्मान भारत योजना के तहत मरीजों का इलाज दोबारा शुरू कर दिया है।

राज्य सरकार द्वारा बीमा योजना के तहत 15 करोड़ रुपये से अधिक का बकाया चुकाने में कथित रूप से विफल रहने के बाद संस्थान में उपचार सुविधा बंद कर दी गई थी।

केंद्र की आयुष्मान भारत योजना प्रति वर्ष एक परिवार को पांच लाख रुपये तक का कैशलेस उपचार प्रदान करती है, जिसके कार्यान्वयन की लागत राज्य सरकार द्वारा वहन की जाती है।