पंचकूला : हरियाणा के खाद्य एवं औषधि प्रशासन विभाग (एफडीए) ने पंचकूला के बरवाला में नकली दवा बनाने वाली फैक्ट्री का भंडाफोड़ किया।

यह फैक्ट्री दिल्ली के बवाना से भी नकली दवा की आपूर्ति किया करती है। ऐसा माना जा रहा है कि यह नकली दवा का एक बड़ा रैकेट है।

विभाग के अधिकारियों को सूचना मिली कि गांव चांदपुर, जिला ऊना, हिमाचल प्रदेश की एक फैक्ट्री के नकली उत्पाद कोई बनाकर बेच रहा है।

सूचना के आधार पर एफडीए की सहायक राज्य औषधि नियंत्रक रिपन मेहता की अगुआई में एक टीम का गठन किया गया, जिसमें वरिष्ठ औषधि नियंत्रण अधिकारी, अंबाला सुनील दहिया एवं औषधि नियंत्रण अधिकारी पंचकूला को शामिल किया गया।