रांची : झारखंड की राजधानी रांची में तीन लोगों के स्वाइन फ्लू ( एच1एन1 ) से संक्रमित पाया गया है। एक अधिकारी ने रविवार को यह जानकारी दी।
अस्पताल के अधिकारी ने कहा कि मरीजों का रांची स्थित भगवान महावीर मेडिका सुपर स्पेशियलिटी अस्पताल में इलाज चल रहा है।
उन्होंने बताया कि सांस की बीमारी की वजह से भर्ती दो और संदिग्ध मरीजों की जांच रिपोर्ट सोमवार को आने की उम्मीद है।
इन मरीजों की लंबी यात्रा का इतिहास नहीं है। ऐसा अनुमान है कि संक्रमण स्थानीय समुदाय में फैल रहा है। अस्पताल के चिकित्सा निदेशक डॉ.विजय मिश्र ने बताया कि, मरीजों की पहले कोविड-19 जांच की गई, लेकिन उनकी रिपोर्ट निगेटिव आई। इसके बाद हमें आशंका हुई क्योंकि उन्हें वायरल संक्रमण था, तब हमने एच1एन1 जांच का फैसला किया और संक्रमण की पुष्टि हुई।
उन्होंने कहा, सबसे बड़ी चिंता है कि मरीज कोविड-19 के लक्षण के साथ आ रहे हैं। उनकी जांच की जा रही है और रिपोर्ट निगेटिव आने पर घर भेज दिया जा रहा है।
स्वाइन फ्लू के लक्षण कोविड की तरह ही है। इसलिए मेरी सलाह है कि कोविड लक्षण के साथ आने वाले मरीजों की रिपोर्ट निगेटिव आने पर उनकी जांच एच1एन1 संक्रमण के लिए की जानी चाहिए।