बदायुं : खांसी की दवा का इस्तेमाल नशे के रूप में किया जा रहा है । ऐसे में बाजार में 40 से भी अधिक प्रकार के कफ सिरप की बिक्री की जा रही है। मेडिकल स्टोर संचालक आने वाली युवाओं को मुनाफा कमाने के चक्कर में बर्बाद कर रहे हैं।
बता दें कि बाजार में करीब 40 से भी अधिक तरीके कफ सिरप की बिक्री हो रही है, जिसमें कोडीन फास्फेट का सॉल्ट है औऱ यह प्रतिबंधित है। बिना डॉक्टर के परामर्श के लिए दवाई नहीं दी जा सकती, लेकिन नियमों को दरकिनार करते हुए बाजारों में इनकी बिक्री धड़ल्लें से की जा रही है।
एक मेडिकल स्टोर संचालक ने नाम न बताने की शर्त पर बताया कि यह कोडीन फॉस्फेट युक्त 100ml के कफ सिरप की अधिकता कीमत ₹165 है। इसे डॉक्टर की सलाह के अनुसार सुबह शाम लिया जाना चाहिए। यह दवा टीवी खांसी और दमा के रोगियों के लिए भी फायदेमंद है। लेकिन कई मेडिकल स्टोर संचालक इसे ₹200 की कीमत पर बेच रहे हैं।
जानकारी अनुसार कहा जाता है कि इसमें शराब से भी अधिक नशा होता है और इस सिर्फ को आजकल के युवा बहुत तेजी से इस्तेमाल कर रहे हैं।
इस मामले में ड्रग इंस्पेक्टर विवेक कुमार ने बताया कि कोडीन फॉस्फेट युक्त दवाओं का इस्तेमाल खांसी के अलावा दर्द में भी किया जाता है कुछ दवाएं बाजार में अभी भी बिक रही हैं हमने मेडिकल स्टोर संचालकों को उसका रिकॉर्ड रखने के लिए कहा है और यह दवाई बिना डॉक्टर के पर्चे की नहीं मिलनी चाहिए हमारा विभाग लगातार ऐसे मामले में कार्यवाही कर रहा है अगर बिना डॉक्टर के पर्चे की इस दवा की बिक्री करते हुए मिली या पाया जाता है तो उसके खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी।