गाजीपुर : मोहम्मदाबाद कोतवाली क्षेत्र की एक जनरल स्टोर पर पुलिस ने छापेमारी करते हुए ₹50000 की प्रतिबंधित दवाइयां और इंजेक्शन बरामद किया है । इसके साथ ही इस आरोप में एक महिला को भी गिरफ्तार किया गया है।
मामले का खुलासा करते हुए एसपी ने बताया कि बरामद दवाइयों का प्रयोग में अफीम का 60 गुना से ज्यादा नशा होता है। दवा को सप्लाई करने में दो एमआर के नाम सामने आए हैं। जो पश्चिमी उत्तर प्रदेश के 1 जिले की कंपनी से दवाइयों की लगातार सप्लाई पूर्वांचल में कर रहे हैं। इसकी जांच के लिए एक टीम गठित कर दी गई है।
जानकारी अनुसार पुलिस को सूचना मिली थी कि एक जनरल स्टोर पर प्रतिबंधित दवाइयां सिरिंज इंजेक्शन निडिल आदि बेचे जा रहे हैं। पुलिस ने ड्रग निरीक्षक बृजेश कुमार मौर्या को सूचना देते हुए दुकान की तलाशी ली। इस दौरान वहां से ₹50000 की प्रतिबंधित दवाएं और ₹3750 नगद बरामद हुआ इंस्पेक्टर ने बताया कि निगरानी में कैंसर के मरीजों को दी जाती है।